“अंजाना इश्क” की सूटिंग सरोवर नगरी नैनीताल के बाद द्रोण नगरी देहरादून में जल्द



नैनीताल: पहाड़ी वादियाँ हमेशा से ही फिल्म वालों को आकर्षित करती आई हैं। इसी का नतीजा है कि सैकड़ों फ़िल्मों को नैनीताल और आस पास फिल्माया जा चुका है। बीते कई बर्षों से फिल्मों की शूटिंग की नैनीताल में बाढ़ से आ गयी है। इसी श्रृंखला में फ़िल्म अंजाना इश्क़ जो कि एप्पल ग्रीन फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है।
जिसको निर्देशित कर रहे हैं संजीव त्रिगुणायत फ़िल्म में अमाद मिंटू और चेल्सी नेगी मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म में कमल राँझा, सलोनी, रमेश गोयल, योगी राज, फ़िरोज़, राजकुमार आदि अभिनय कर रहे हैं। फ़िल्म के निर्माता मोहम्मद रेनू शर्मा हैं। जबकि लाइन प्रोड्यूसर अंकुश कुमार हैं। कार्यकारी निर्माता अशोक वर्मा हैं। फ़िल्म को 40% नैनीताल के आलू खेत, पंगोट, घुघु खान, महेश खान जैसी कई खूबसूरत लोकशन पर शूट किया जा चुका है।

फ़िल्म का बाकी बचा हिस्सा देहरादून में शूट किया जाएगा। निर्देशक की मानें तो यह फ़िल्म पहाड़ों की संस्कृति को भी दरसायेगी साथ ही पहाड़ों के त्योहार हरेला को भी फ़िल्म में स्थान दिया गया है। एक गीत भी इस त्योहार को केंद्र में रखकर फिल्माया गया है।पिछले एक माह से मुंबई से आई हुई टीम नैनीताल में शूट कर रही है। इस बीच कई तरह के विवादों में भी यह फ़िल्म रही है। लेकिन लोग इसको प्रचार का तरीका बता रहे हैं।

