July 21, 2025

मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारम्भ करेंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री करेंगे मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारम्भ

अक्टूबर माह में उत्तराखंड दौरे पर आयेंगे केन्द्रीय गृह मंत्री

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नई दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात

आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास नियमों में शिथिलता प्रदान करने की रखी मांग

 

देहरादून। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान डॉ. रावत ने केन्द्रीय गृह मंत्री को मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना के शुभारम्भ के लिए आमंत्रित किया। जिस पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने माह अक्टूबर में उत्तराखंड आने पर अपनी सहमति प्रदान की है। शिष्टाचार भेंट के दौरान डॉ. रावत ने केन्द्रीय मंत्री के साथ राज्य में सहकरिता के उन्नयन तथा आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।

नई दिल्ली से वापस लौटकर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कर उत्तराखंड आने का न्योता दिया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री को अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना के शुभारम्भ हेतु आंमत्रित किया। जिस पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी सहमति प्रदान की। डॉ. रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिसका मकसद राज्य के पर्वतीय ग्रामीण इलाकों की करीब तीन लाख महिलाओं के सर से घास के बोझ को कम करना है। इस योजना के अंतर्गत पशुपालाकों को उनके गांव में ही पैक्ड सायलेज (सुरक्षित हरा चारा) और संपूर्ण मिश्रित पशुआहार न्यूनतम दरों पर उपलब्ध कराया जायेगा।

मुलाकात के दौरान डॉ. रावत ने केन्द्रीय गृह मंत्री से राज्य को दो एयर एम्बुलेंस खरीदने की अनमुति प्रदान करने की मांग रखी। इसके अलावा उन्होंने राज्य में आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास नीति को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए पुनर्वास मानकों में शिथिलता प्रदान करने का अनुरोध किया। जिस पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने अपनी सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!