स्पेक्स देहरादून ने कठपुतली द्वारा किया ई – कचरा प्रबंधन का प्रचार- प्रसार


कठपुतली द्वारा ई – कचरा प्रबंधन का प्रचार- प्रसार
ई- कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के अंर्तगत स्पेक्स देहरादून, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के संयुक्त व नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के सहयोग से दिनाक 10 सितम्बर 2021 से 20 सितम्बर 2021 तक कठपुतली द्वारा जागरूकता अभियान का उद्घाटन देहरादून के ब्लॉक विकासनगर सभागार में प्रखंड विकास अधिकारी श्री अमर सिंह , स्पेक्स संस्था सचिव डॉ. बृज मोहन शर्मा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के क्षेत्रिय समंवयक श्री अनुराग चौधरी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण की शुरुवात स्पेक्स द्वारा ई – कचरा प्रबंधन हेतु जागरूकता अभियान के अंतगर्त कठपुतली नाटक से हुआ जिसका प्रदर्शन कठपुतली कलाकार के० के ० राय एवं वैभव कुमार द्वारा किया गया।



प्राचीन समय से ही कठपुतलीयो के माध्यम से जनसंचार किया जाता रहा है और यह एक सफल साधन रहा है। ई- कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्पेक्स संस्था द्वारा देहरादून में आयोजित किये गए सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ की ई- कचरा प्रबंधन के वैज्ञानिक तरीको एवं इससे सबंधित कानूनों के प्रति 10 प्रतिशत से भी कम लोग परिचित हैं अतः इसकी जागरूकता हेतु आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता हुई कोविड -19 के तालाबंदी के दौरान लोक विज्ञान संचार के अंतगर्त शार्ट फिल्म, रैप सांग, लोकगीत बनाकर यूट्यूब एवं अन्य सोशल प्लेटफार्म पर साँझा किया गया। इन कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से कैसे एल0 ई 0 बल्ब ट्यूब लाइट को रेपीअर कर ई कचरे के प्रबंधन के साथ- साथ रोजगार के नए आयामों को भी जोड़ा जा सकता है के विषय पर जागरूकता दी जा रही है । वर्ष 2020 में कार्यक्रम के प्राम्भिक भाग में विकासखंड डोईवाला एवं सहसपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किये जा चुके हैं जिसमे 50 से अधिक महिलाओ प्रवासी युवाओ को प्रशिक्षण से रोजगार दिलाने में सफलता प्राप्त की है। इन प्रशिक्षणो के बाद इन प्रशिक्षित प्रतिभागियों द्वारा स्पेक्स के सहयोग से डोईवाला एवं सहसपुर विकासखंड में ई – कचरा न्यूनीकरण केन्द्रो की स्थापना की तथा कोविड -19 की दूसरी लहर के दौरान जब सभी काम-काज ठप पड़े होने की स्थिति में भी एल ० ई०डी० बल्ब, ट्यूब लाइट, डेकोरेटिव लड़िया रिपेयरकर एवं बेचकर जीवन यापन किया।
यह कार्यक्रम विकासनगर के निम्न स्थानों पर किया गया , जिसमे बुलक्खी वाला, एटन बाग़, भीमाँ वाला, फतेहपुर, धर्मावाला. प्रतितपुर, बालूवाला, केदरवाला, देवधला, रुद्रपुर, टीपर पुर , सभावाला , शेरपुर, तौली, पास्ता , बाड़वाला, डाकपथर, करबारी ग्रांट, सहसपुर ब्लॉक के शंकरपुर, छरबा , सरना डोबरी, जीवनगढ़, ढालीपुर आदि स्थानों पर किया गया। इस कार्यक्रम में स्पेक्स के कार्यक्रम संयोजक नीरज उनियाल, राहुल मौर्या, रामतीरथ मौर्या, अशोक कुमार, अर्पण यादव आदि ने सहयोग प्रदान किया।
