चमोली जिले मे रात से भारी बारिश जारी है,सोमवार सुबह
नारायणबगड़ ब्लाक के पंती में बादल फटने से तबाही । पहाड़ी से आये मलवा बारिश के पानी के साथ कहर बनकर टूटा , बीआरओ में काम करने वाले मजदूरो की झोपड़ियों को हुआ नुकसान । एक दर्जन वाहन मलवे में दबे । प्रशासन राहत और बचाव में जुटा ।