प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सीएम धामी ने लगाया झाडू



देहरादून के गोविंदगढ़ बस्ती में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झाड़ू लगाया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा हैं। उनके जन्मदिन पर बाबा केदार से सीएम ने दीर्घायु होने की कामना की हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर केदारनाथ और गंगोत्री में पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। साथ ही सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री आवास में वृक्षारोपण भी किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी साकार हो रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली की वजह से भारत को वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान मिली है। वहीं सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की भी शुभकामना और बधाई दी।

