स्कूल में प्रवेश लेने वाली नए छात्राओं के स्वागत में मनाया गया स्वागोत्सव



रिपोर्ट- संदीप कुमार
चमोली। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेगवाड में आज स्वागोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय में प्रवेश लेने वाली नए छात्राओं के स्वागत के लिए समारोह रखा गया था। विद्यालय शिक्षा के उपनिदेशक के. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने विद्यालय में प्रवेश लेने वाले बच्चों को स्कूल बैग देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान स्कूली छात्राओं के द्वारा रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

विद्यालय शिक्षा के उपनिदेशक ने कहा कि कॉविड काल के बाद स्कूलों में नामांकन को लेकर प्रवेशोत्सव पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसका आज समापन कार्यक्रम था। राज्य भर के सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। जिससे विद्यालयों में छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके। सरकारी स्कूलों में इसबार काफी संख्या में बच्चों ने प्रवेश लिए है।
वही सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के द्वारा बच्चों का एडमिशन सरकारी स्कूल में किए जाने से स्थानीय अभी भावक भी खासे उत्साहित हैं। उनका कहना है कि सरकारी विद्यालयों में सारे संसाधन मौजूद हैं साथ ही उच्च गुणवत्ता की शिक्षा भी शिक्षकों को द्वारा दी जा रही है।

