17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू होगा सेवा समर्पण अभियान



17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। इसके साथ ही उनके मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 20 वर्ष पूरे हो रहे है। जिसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के 252 मंडलों में सेवा और समर्पण कार्यक्रम आयोजित करेगा। यह अभियान 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा।

उत्तराखंड में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के नेतृत्व में सेवा-समर्पण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। भाजयुमो 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मोदी मेले का आयोजन करेगा। और पिछले सात वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए कार्यों को दर्शाती प्रदर्शनियां लगाई जाएगी।

