पट्टी खाटली की जनसमस्याओं को लेकर प्रशासन सक्रिय, प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
पौड़ी।
गढ़वाल पट्टी खाटली क्षेत्र की लंबे समय से लंबित और गंभीर जनसमस्याओं को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है। गढ़वाल पट्टी खाटली सामाजिक विकास मंडल के अध्यक्ष राजेश पोखरियाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय, पौड़ी पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं से जुड़ा विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में मंडल के संरक्षक श्री देवेश्वर रावत, श्रीमती जयंती रावत, मंडल सचिव श्रीमती विद्या बिष्ट, घोड़ियाना ग्राम सभा की प्रधान श्रीमती रेखा रावत तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्री मंगत सिंह शाह शामिल रहे।
जिलाधिकारी श्रीमती स्वाति भदोरिया के अवकाश पर होने के कारण प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी श्री अनिल सिंह गरब्याल (आईपीएस) से भेंट कर सामूहिक ज्ञापन विधिवत रूप से प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान मानव–वन्यजीव संघर्ष, कृषि सुरक्षा के लिए तारबाड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बीरोंखाल के उन्नयन, तहसील एवं उप-निबंधक कार्यालय से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई।
अपर जिलाधिकारी ने वन विभाग के साथ बेहतर समन्वय, ग्राम स्तर पर समितियों के गठन तथा स्वास्थ्य सेवाओं में शीघ्र सुधार के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही, सभी बिंदुओं पर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही।

इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने जल संस्थान, पौड़ी में अधिशासी अभियंता श्री प्रवीण सैनी से मुलाकात कर पेयजल संकट पर चर्चा की। तल्ली पखोली पंपिंग योजना, लंगरबूंगी जलस्रोत, घोड़ियाना जलापूर्ति एवं ठुल्ली दीवा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं पर विभाग की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिला।
वहीं, लोक निर्माण विभाग, बैजरो में सहायक अभियंता संजय सैनी से क्षेत्र की प्रमुख सड़क योजनाओं—बवांसा मल्ला लिंक रोड, सिरौली–खितोटिया–दीबा बैंड मार्ग, मैठाणाघाट–रसिया महादेव मार्ग सहित अन्य प्रस्तावित मोटर मार्गों की प्रगति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इन सभी बैठकों के बाद यह स्पष्ट हुआ कि प्रशासन और संबंधित विभागों का रुख सकारात्मक, सहयोगात्मक और समाधान-केंद्रित है। गढ़वाल पट्टी खाटली सामाजिक विकास मंडल ने कहा कि वह इन मुद्दों पर लगातार फॉलो-अप करता रहेगा और पट्टी खाटली के 104 गांवों की समस्याओं व अपेक्षाओं को मजबूती से शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
