न्याय पंचायत कंडारा नैनीसैन में खेल महाकुंभ का शुभारंभ
नैनीसैन (चमोली):
न्याय पंचायत कंडारा नैनीसैन में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया गया। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैनीसैन के खेल मैदान में आयोजित इस खेल महाकुंभ में पूरी न्याय पंचायत के अंडर-14 एवं अंडर-19 वर्ग की खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदस्य क्षेत्र पंचायत बनसोली नरेंद्र सिंह तोपाल (शास्त्री) एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान कंडारा ममता पंवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह तोपाल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, इसलिए सभी युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
ग्राम प्रधान ममता पंवार ने युवाओं को खेलों के माध्यम से अपने भविष्य को संवारने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।
खेल महाकुंभ के आयोजक एवं अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैनीसैन के प्रधानाचार्य डॉ. जगदीश कंडवाल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिताओं में स्थानीय स्तर पर विभिन्न खेल विधाओं में अलग-अलग विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं भी सम्मिलित हुए। खेल महाकुंभ में निर्णायक की भूमिका में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैनीसैन की मधुबाला शर्मा, राजकीय इंटर कॉलेज कनखल की काजल रावत तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमासैन के प्रदीप नेगी को नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण विगत वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिका दिया द्वारा मशाल दौड़ रहा, जिसके माध्यम से खेल महाकुंभ का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर रविन्द्र कंडारी, जयकृत पंवार, नरेश खंडूरी, सूरज मल सेंजवाल, नरेंद्र बिष्ट, दिगम्बर रावत, कुलदीप रावत, सुमित सिंह, गोपीचंद्र मैखुरी, कमलेश्वर सेमवाल, विनीता कंडवाल, हरेंद्र रावत, पुष्कर लाल रिंगवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यदि चाहें तो इसे टीवी एंकर स्क्रिप्ट, संक्षिप्त सोशल मीडिया खबर, या सूचना विभाग स्टाइल में भी तैयार कर सकता हूँ।
