चमोली बोलेरो जीप दुर्घटनाग्रस्त, 6 घायल
चमोली जनपद में देर सांय एक सड़क हादसा हो गया।
किरुली–पीपलकोटी मोटर मार्ग पर इंटर कॉलेज के समीप एक बोलेरो जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 6 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बोलेरो जीप मोड़ पर अचानक अनियंत्रित हो गई और लगभग 15 फीट नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। दुर्घटना के समय वाहन में चालक सहित कुल 8 लोग सवार थे। हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जबकि चालक सहित दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए विवेकानंद अस्पताल, पीपलकोटी में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाया। पुलिस द्वारा दुर्घटना के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
