जिलाधिकारी ने युवा कौशल विकास व खेल सुविधाओं के विस्तार पर दिया जोर, विभागीय योजनाओं की की समीक्षा
चमोली,
जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय के वीसी कक्ष में युवा कल्याण एवं क्रीड़ा विभाग की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने युवाओं के कौशल विकास, खेल सुविधाओं के विस्तार तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को पीआरडी जवानों को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग के साथ साथ ड्राइविंग स्किल और कंप्यूटर प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला क्रीड़ाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षण व आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम, खेल मैदान जैसे खेल ढाँचों के रख-रखाव एवं सुधार कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने युवाओं एवं महिला मंगल दलों को अधिक सक्रिय करते हुए सामुदायिक स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने, सरकारी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर युवाओं को अधिक अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी,अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन द्विवेदी,सहायक प्रशिक्षक जिला क्रीड़ा कार्यालय रश्मि बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
