December 2, 2025

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह 2025 बड़ी धूमधाम से सम्पन्न

 

हिमवंत कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नागनाथ पोखरी (चमोली) में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) समारोह बड़े हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत पोखरी के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि श्री सोहनलाल, प्राचार्य डॉ. रीठा शर्मा, मुख्य शास्ता डॉ. संजीव कुमार जुयाल एवं सांस्कृतिक समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य समारोहक डॉ. नंद किशोर चमोला ने रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत, बैज अलंकरण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ:
छात्र-छात्राओं ने उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

आंचल (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) ने दैणा हो या खोली का गणेशा गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

सामूहिक नृत्यों में लक्ष्मी, सृष्टि, कशिश ने लागी तै ऊँचा कैलासा गीत पर और विभूति, मानसी, हिमानी, दीपा, साक्षी, खुशी, सृष्टि ने रासो-तांदी नृत्य पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।

एकल नृत्यों में पार्वती, काजल भट्ट, भुवनेश्वरी, अंशिका आदि ने शानदार प्रदर्शन किया।

एकल गीतों में हिमानी, दीपा, मेघा ने बारहमासा, पावन मेरो उत्तराखण्ड व ठंडो रे ठंडो मेरा पहाड़े की हवा गीत गाकर समां बाँधा।

युगल नृत्य में मानवेन्द्र, सुबोध कुमार, निकिता आदि ने प्रस्तुति दी।

छात्रा आस्था ने स्व-रचित कविता पहाड़ों के बीच स्थित मेरा प्यारा उत्तराखण्ड का सस्वर वाचन किया।

वक्तव्य और विचार:
छात्रसंघ अध्यक्ष आकाश चमोला ने कहा, “घमण्ड नहीं संस्कार दिखाए जाते हैं, कोई पूछे तो कहना हम पहाड़ से आते हैं।”
पुरातन छात्र प्रकोष्ठ सदस्य सूरज खत्री ने राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान पर विचार रखे।
डॉ. संजीव कुमार जुयाल ने गिर्दा की कविताओं के माध्यम से उत्तराखण्ड की अस्मिता और गौरव पर प्रकाश डाला।
डॉ. केवला नंद ने राज्य के भौगोलिक, आपदा एवं विकास संबंधी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
प्राचार्य डॉ. रीठा शर्मा ने राज्य की संस्कृति, पर्यावरण, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के विकास पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में छात्र समस्याओं के समाधान और छात्र संख्या बढ़ाने हेतु ठोस प्रयास किए जाएंगे।
मुख्य अतिथि श्री सोहनलाल ने छात्रों से ज्ञानवान, ऊर्जावान और उत्तराखण्ड के विकास में योगदान देने की अपील की।

पुरस्कार वितरण:
राज्य स्थापना दिवस के अंतर्गत 6 व 8 नवम्बर को आयोजित निबंध, वाद-विवाद, कविता वाचन, पोस्टर, स्लोगन एवं ऐपण प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।

समापन:
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नंद किशोर चमोला ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी, पत्रकार, छात्रसंघ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!