प्रेमनगर में अबैध खनन बनी युवक की मौत कारण,ग्रामीणों ने लगाया जाम
देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर जोरदार हंगामा किया और आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग की।
देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उम्मेदपुर गांव में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, उम्मेदपुर निवासी शुभम गैरोला बाजार से सामान लेने के लिए निकला था। इस दौरान परवल की ओर से आ रहे खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शुभम ट्रैक्टर के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। काफी देर तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
सूचना मिलने पर प्रेमनगर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर को सीज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट और बिना किसी नियंत्रण के तेज रफ्तार में चलते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध खनन और तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
मृतक शुभम की मौत से गांव में शोक की लहर है। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
