स्वस्थ वृद्धावस्था,सुखी जीवन” थीम के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों हेतु स्वास्थ्य गतिविधियों का आयोजन।
चमोली: उत्तराखण्ड राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में जनपद चमोली में 01 नवम्बर से 09 नवम्बर 2025 तक दिवसवार स्वास्थ्य सेवा गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में संचालित किया जा रहा है।जनपद चमोली में अब तक कुल 966 बुजुर्गजनों की स्वास्थ्य जांच की गई है। इसके अतिरिक्त 86 योग सत्र एवं 98 जन-जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने सहभागिता की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक देखभाल कार्यक्रम के अन्तर्गत “स्वस्थ वृद्धावस्था, सुखी जीवन” थीम के तहत बुजुर्गजनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य बुजुर्गों में संभावित स्वास्थ्य समस्याओं की समय रहते पहचान कर उनका समुचित उपचार सुनिश्चित करना है।

कार्यक्रम के दौरान विस्तृत चिकित्सीय जांचें की जा रही हैं, जिनमें रक्त जांच, ऑक्सीजन का स्तर, हृदय गति की निगरानी, नेत्र जांच, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच, फिजियोथैरेपी, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श एवं तनाव प्रबंधन, दवाओं की समीक्षा व प्रबंधन तथा पोषण एवं आहार परामर्श जैसी सेवाएं शामिल हैं। साथ ही सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रतिदिन आधे घंटे का योग सत्र भी आयोजित किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि स्वस्थ और आत्मनिर्भर वृद्धावस्था की दिशा में एक प्रेरक पहल भी है। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने आस-पास के बुजुर्गजनों को इस अभियान से जोड़ें और उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाएं।
