देवाल में नंदा देवी राजजात 2026 की तैयारियों की समीक्षा, जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर नाराजगी जताई
 
 
 
जनपद चमोली के देवाल विकासखंड में आगामी 2026 में होने वाली नंदा देवी राजजात यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में देवाल क्षेत्र के विभिन्न पड़ावों में होने वाले निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओं की विभागवार समीक्षा की गई। सोमवार को विकासखंड सभागार देवाल में हुई इस बैठक में सीडीओ चमोली ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से जानकारी ली। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शासन से 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। अब तक 245 प्रस्ताव शासन को भेजे गए थे, जिनमें से 7 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली है — जिनमें 6 प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग (PWD) और 1 प्रस्ताव पर्यटन विभाग से संबंधित है। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने समय पर योजनाओं के प्रस्ताव शासन को न भेजे जाने और कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत ने कहा कि अधिकारी राजजात यात्रा को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और बिना तैयारी के बैठक में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों से अनुपस्थित अधिकारियों की शिकायत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीडीओ से भी की। बैठक में बतौर अतिथि उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने कहा कि जिला पंचायत की ओर से राजजात यात्रा की तैयारियों में हर संभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने देवाल क्षेत्र के प्रत्येक पड़ाव पर सुलभ शौचालय निर्माण का आश्वासन भी दिया। बैठक में सीएम कोऑर्डिनेटर दलबीर सिंह दानू, जिला पंचायत सदस्य बलवीर राम, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप बुटोला, वीडीओ जगदीप बेरवाण, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह बिष्ट, जिला पंचायत प्रतिनिधि महावीर सिंह बिष्ट, ज्येष्ठ उप प्रमुख पिंकी राही, प्रधान आशा धपोला और प्रधान उमेश मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। धन सिंह भंडारी, देवाल

 
                                         
                                         
                                        