चमोली: सुनला (थराली) में खड़े पिकअप से टकराए दो बाइक सवार, एक गंभीर घायल श्रीनगर रेफर
चमोली जनपद के थराली क्षेत्र के सुनला में मंगलवार शाम लगभग छह बजे सड़क हादसा हो गया। अभ्युदय स्टोन क्रेशर के समीप सड़क किनारे खड़े UK11 CA 2122 पिकअप लोडर से दो बाइक सवार टकरा गए। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया। यहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल राहुल रावत (28 वर्ष), पुत्र स्व. वीरेंद्र सिंह रावत, निवासी चौण्डा (थराली) को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया। वहीं गोविंद (32 वर्ष), पुत्र लक्ष्मी राम, निवासी चौण्डा (थराली) को सामान्य चोटें आई हैं, जिनका इलाज थराली सीएचसी में चल रहा है।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों युवक अलग-अलग बाइक से कुलसारी से थराली की ओर आ रहे थे। इस बीच सुनला के पास खड़े पिकअप लोडर से एक के बाद एक टकरा गए। सूचना मिलते ही थराली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
