धर्मनगरी के ज्वालापुर में सड़क धंसने से सड़क में समाई बाइक, देखिए वीडियो



धर्मनगरी हरिद्वार के ज्वालापुर मे सड़क धसने से चलती बाइक सड़क में समा गई। दरअसल ज्वालापुर जटवारा पुल से लालपुल को जाने वाली नहर पटरी की सड़क धंस गई। जिसमें एक बाइक सवार उसकी चपेट में आ गई। गनीमत रही कि बाइक सवार को कुछ नहीं हुआ और वो बच गया। वहीं राहगीरों की मदद से सड़क में धसी बाइक को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि 8 महीने पहले ही सिचाई विभाग ने इस सड़क को बनाई थी।

