August 29, 2025

रूद्रप्रयाग में बादल फटा, कई गांवों में तबाही – छेनागाढ़ में 8 लोग लापता, सैकड़ों प्रभावित

 

 

रूद्रप्रयाग।
जनपद रूद्रप्रयाग के बसुकेदार तहसील के छेनागाढ़, तालजामण, डुंगर बड़ेथ और किमाणा दानकोट गांवों में बीती रात बादल फटने और अतिवृष्टि ने भारी तबाही मचाई। आपदा से गांवों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि छेनागाढ़ में मलबे की चपेट में आने से 8 लोग लापता हैं, जिनमें 4 नेपाली मजदूर और 4 स्थानीय निवासी शामिल हैं। गांव के दोनों ओर से सड़कें टूट जाने के कारण रेस्क्यू टीमें मौके तक नहीं पहुंच पाई हैं।

तालजामण गांव में बादल फटने से 6 आवासीय घर ढह गए, जबकि एक दर्जन से अधिक मकानों में मलबा भर गया। यहां प्रधान और स्थानीय टीमों की मदद से 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालकर सरकारी विद्यालयों में शिफ्ट किया गया है। अभी भी लगभग 30 से अधिक लोगों का रेस्क्यू कार्य जारी है।

डुंगर बड़ेथ में खेतों को व्यापक नुकसान पहुंचा है, जबकि किमाणा दानकोट में खेती के साथ-साथ एक देवी मंदिर भी आपदा की भेंट चढ़ गया। इन क्षेत्रों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से राहत एवं बचाव दल मौके तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

इसी बीच, जखोली ब्लॉक के टेंडवाल गांव में मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई है। जिलाधिकारी ने प्रभावित गांवों की स्थिति पर जानकारी दी और राहत

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!