रक्षाबंधन पर राष्ट्रीय योगी सेना देहरादून ने बहनों की रक्षा करने का लिया प्रण।




देहरादून-राष्ट्रीय योगी सेना देहरादून द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर संगठन के सभी भाई बहनों ने मिलकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। संगठन से जुड़ी सभी बहनों ने संगठन से जुड़े सभी भाइयों को राखी बांधकर अपने भाइयों की उत्तम जीवन की कामना की एवं सभी भाइयों ने अपनी बहनों का हर प्रकार से साथ देने एवं हर परिस्थिति में अपनी बहनों के साथ खड़े रहने का वचन दिया।
राष्ट्रीय योगी सेना संगठन द्वारा रक्षाबंधन का पर्व मना कर समाज के बीच एक नई मिसाल पेश की गई एवं समाज से जुड़े सभी सनातनियों को संगठन से जोड़ने एवं संगठित करने का प्रण भी लिया। कार्यक्रम में चार नए सदस्यों को संगठन की सदस्यता भी प्रदान की गई एवं सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सभी का अभिवादन किया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ एवं कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विजय सिंह बुटोला, जिला उपाध्यक्ष शशि रावत, पीयूष गुप्ता,शिवराज भट्ट,भुवन चंद भट्ट, गजेंद्र सिंह बिष्ट, त्रिवेंद्र बिष्ट, नीलम चौहान, विशेश्वरी देवी, नंदा देवी, सुनीता रमोला, राखी रावत, रजनी बडोनी,यशोदा देवी एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन मंडल कार्यालय रतनपुर में आयोजित किया गया ।