उत्तरकाशी अपडेट- परिवहन निगम की मताली हेलीपैड के लिए लगी 15 बसें




परिवहन निगम की उत्तरकाशी के मातली हेलीपैड के पास 15 बसें लगी हुई है।
इसी तरह से चिन्याली सोड में भी 10 बसें लगाई गई है।
ऋषिकेश में परिवहन निगम ने 10 बसे लगाई है। सभी यात्रियों को निशुल्क गंतव्य स्थान तक पहुंचा जा रहा है।

सभी यात्रियों को देहरादून ऋषिकेश और हरिद्वार निशुल्क परिवहन निगम की बसों से पहुंचा जा रहा है ।
जगह-जगह परिवहन निगम के अधिकारी और कर्मचारी यात्रियों की मदद कर रहे है।