October 22, 2025

उडामाण्डा रौता मोटर मार्ग प्राथमिक विद्यालय के पास भूस्खलन की जद में,ग्रामीण परेशान

-ग्रामीणों के लिए बना परेशानी का कारण
-संबधित विभाग पीएमजीएसवाई नहीं ले रहा है कोई कदम
-ग्रामीणों को कर रहे है घंटो सड़क खुलेन का इंतजार।

पोखरी, मुख्य संवाददाता-चमोली जनपद के पोखरी व्लॉक के लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाला उड़ामाण्डा रौता मोटर मार्ग राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास भूस्खलन की जद में है। लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण यह मोटर मार्ग लगातार बाधित हो रहा है,जिससें आने जाने वाले वाहनों की दोनों ओर लम्बी कतारे लग रही है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार बार संबधित विभाग को सूचित करने पर भी यहां मशीन समय से नहीं पंहुच पा रही है। मलबा न हटने के कारण मार्ग बाधित हो रहा है। ग्रामीणों को खुद ही जान हथेली पर रखकर मलवा व पत्थर हटाने का काम किया जा रहा है।
इस मामले में उप जिलाधिकारी पोखरी अबरार अहमद ने संज्ञान लिया है,उपजिलाधिकारी पोखरी का कहना है कि जनसमस्या को देखते हुए पीएमजीएसवाई को आपदा एक्ट के तहत नोटिस जारी किया गया है। पीएमजीएसवाई के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके पास एक ही मशीन है। उक्त प्रभावित स्थान पर जल्द मशीन पंहुचाकर सड़क मार्ग को दूरस्त किया जायेगा।
वही दूसरी ओर मुख्य मार्ग के बंद होने व इस मोटर मार्ग के निमार्ण के दौरान डाले गये मलवे कारण उडामाण्डा तोक के ग्रामीणों की पानी की पाईप लाइन छतिग्रस्त हो गई हैं,जिससे यहां के ग्रामीण पानी के लिए दर दर भटकने के लिए मजबूर है। साथ ही पैदल रास्तों पर मलवा आने से स्कूली बच्चों को स्कूल पंहुचने के लिए दूर दूर भटक कर विद्यालय में पंहुचना पड रहा है।
ग्रामीण दिव्यांशू रावत का कहना कि उडामाण्डा सिमखोली मोटर मार्ग के निमार्ण के दौरान संबधित ठेकेदार द्वारा मलवा सीधे तौर पर पानी के स्रोतों व पैदल रास्तों के उपर डाला गया जिसके कारण आजकल बरसात में रास्ते व पानी लाईन पूर्ण रूप से अवरूध हो गई है। उन्होंने शासन व प्रसशान से इस समस्या के कई बार गुहार लगाई है लेकिन उनकी बातों को अनसूना किया जा रहा है। उन्होंने शासन व प्रशासन को चेताया है कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आन्दोलन के लिए मजबूर होगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!