चमोली जनपद में कई ग्राम प्रधान नहीं ले पायेंगे शपथ,जाने वजह इस खास खबर में




-भानु प्रकाश नेगी,
चमोली-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद एक ओर जीते हुए प्रत्यासी जश्न में डूबे हुए है। वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत सदस्यों के अधिकतर पद खाली होने से कई गांव में ग्राम पंचायत का गठन होना संभव नहीं है। यानी की जीते हुए ग्राम प्रधान शपथ नही ले पायेंगे। वही चमोली जनपद के पोखरी विकास खण्ड में ग्राम पंचायत सदस्य के 511 पदों में से सिर्फ 141 पद ही भरे गये है।
खण्ड विकास अधिकारी पोखरी राजेन्द्र सिंह बिष्ट का कहना है कि यहां 73 ग्राम पंचायतों में 73 ग्राम प्रधानों को चयन तो हो गया है। लेकिन ग्राम पंचायत सदस्य के 370 पद अभी भी खाली है। जब तक ग्राम पंचायत सदस्यों के पद पूर्ण नहीं हो जाते तब तब ग्राम प्रधान सपथ नहीं ले पायेंगे।
बाइट-राजेन्द्र सिंह बिष्ट,खण्ड विकास अधिकारी पोखरी

आपको बता दें कि चमोली जनपद के 615 ग्राम पंचायतों में 609ग्राम प्रधान चयनित हो चुके है। जबकि 6 पद अभी भी रिक्त है। वही ग्राम पंचायत सदस्यो के 4385 पदो मे से सिर्फ 1573 पद पर निर्वाचित हुए है जबकि 2812 पद अभी भी रिक्त है। क्षेत्र पंचायत के कुल सीट 244 में से 243 पदों पर चयन हो चुका है जबकि 1 सीट अभी भी रिक्त है। गांवों में ग्राम पंचायत सदस्यों का चयन न होने से ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पायेगे। जिससे ग्राम पंचायतों का गठन होने में समय लग सकता है।