आसमानी बारिश का कहर, धारचूला में बादल फटने से मची तबाही,सीएम ने ली नुकसान की जानकारी



पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में बीती रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। धारचूला के जुम्मा गांव में सात घर जमींदोज हो गए हैं । जिनमें 7 लोगों के दबे होने की सूचना मिली है। हालांकि अब तक 3 बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान से फोन पर बात कर नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि प्रभावितों को तत्काल हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए। सर्च व रेस्क्यू आपरेशन पूरी क्षमता के साथ चलाए जाएं। घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।


