August 2, 2025

चमोली में 1 लाख 4 हजार 715 मतदाता प्रथम चरण में करेंगे मतदान।

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 50 हजार 690 महिलाएं करेंगी मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 जुलाई को जनपद चमोली के 258 मतदेय स्थलों पर मतदान किया जाएगा। प्रथम चरण में ज्योतिर्मठ, देवाल, थराली और नारायणबगड़ विकासखंडों में 9 जिला पंचायत सदस्य, 91 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 232 ग्राम प्रधान और 1662 सदस्य ग्राम पंचायत पदों के लिए मतदान किया जाएगा।

चमोली जिले में ज्योतिर्मठ, देवाल, थराली और नारायणबगड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कुल 1 लाख 4 हजार 715 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। चारों विकास खंडों में 50 हजार 690 महिलाएं और 54 हजार 25 पुरुष मतदाता हैं। जिनमें से देवाल में 11 हजार 50 महिलाएं व 11 हजार 897 पुरुष, थराली 12 हजार 139 महिलाएं, 12 हजार 663 पुरुष, ज्योतिर्मठ में 13 हजार 211 महिलाएं, 13 हजार 843 पुरुष और नारायणबगड विकास खंड में 14 हजार 290 महिलाएं व 15 हजार 622 पुरुष मतदाता हैं। इनमें 1789 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। जबकि इन सभी विकास खंडों में निर्वाचन कार्यालय की ओर से 447 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया गया है। वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से मतदान की सुविधा हेतु पंजीकृत दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के सहयोग के लिए आशा, आंगनवाडी, एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स स्वयं सेवक के रुप में तैनात किए गए हैं। साथ ही सड़क मार्ग पर स्थित मतदेय स्थलों पर मतदान केंद्र तक आने जाने के लिए वाहनों की भी व्यवस्था की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि सभी 258 मतदेय स्थलों पर मतदान की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी मतदेय स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही 80 वर्ष की आयु से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!