महिला जैन मिलन ने जैन धर्मशाला में किया तीज का रंगारंग आयोजन




महिला जैन मिलन की द्वारा गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में तीज का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यकम की शुरुवात नमोकार महामंत्र व महावीर चालीसा से हुई।
महिला जैन मिलन की सभी वीरांगनाओं का स्वागत चंदन का तिलक लगाकर किया गया।इसमें तीज बहू वीरांगना सुरुचि जैन एवं तीज सास वीरांगना सुनीता जैन को चुना गया।
वीरांगनाओं ने सावन के गानों पर नृत्य किया। सावन की बरसे बदरिया और सावन के झूले पड़े बालम आयो रे आदि गीतों को गया गया।
सावन के ऊपर तंबोला एवं आकर्षक गेम्स खिलाए गए। सरप्राइज गिफ्ट्स एवं सभी वीरांगनाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
तीज उत्सव में सम्मिलित वीरांगनाएं संरक्षिका रश्मि जैन,उषा जैन, अध्यक्षा संगीता जैन, मंत्री पायल जैन, कोषाध्यक्षा स्वाति जैन, केंद्रीय संयोजिका गीतिका जैन, शाखा संयोजिका सुनीता जैन,ज्योति जैन, मुकेश जैन, प्रीति जैन, रचना जैन, मंजू जैन, पूनम जैन, सुनीता जैन आदि शामिल हुईं।

