July 21, 2025

सुरक्षित भविष्य के लिए कदम: छात्राओं को चमोली पुलिस ने बताया उनके अधिकारों का महत्व।

आपकी चुप्पी, अपराधी की ताकत’।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरतोली की छात्राओं को कानूनी रूप से सशक्त बनाने और उन्हें बढ़ते अपराधों से बचाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चौकी प्रभारी नंदप्रयाग म0उ0नि0 पूनम खत्री ने छात्राओं को पॉक्सो एक्ट, साइबर क्राइम और महिला अपराधों से जुड़े विभिन्न कानूनी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।

म0उ0नि0 द्वारा छात्राओं को सरल और सहज भाषा में पॉक्सो एक्ट (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के प्रावधानों के बारे में समझाया। उन्होंने ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ के बीच का अंतर स्पष्ट करते हुए छात्राओं को किसी भी प्रकार के अनुचित व्यवहार या शोषण का तुरंत विरोध करने और बिना किसी भय के अपने माता-पिता, शिक्षकों या पुलिस को सूचित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “आपकी चुप्पी अपराधी के हौसले को बढ़ाती है। किसी भी गलत बात के खिलाफ आवाज उठाना आपका अधिकार और सुरक्षा का पहला कदम है।”

साइबर क्राइम के बढ़ते खतरों पर चर्चा करते हुए उन्होंने छात्राओं को सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने ऑनलाइन अनजान लोगों से दोस्ती न करने, अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करने तथा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धमकी, ब्लैकमेलिंग या उत्पीड़न की स्थिति में तत्काल पुलिस या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने महिला सुरक्षा से संबंधित अन्य कानूनों और हेल्पलाइन नम्बर डायल 112 के बारे में भी जानकारी देते हुए छात्राओं को आश्वासन दिया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है और उन्हें किसी भी मुश्किल परिस्थिति में खुद को अकेला नहीं समझना चाहिए।

कार्यक्रम के उपरान्त विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें सुरक्षित भविष्य देने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण और छात्राएं मौजूद रहीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!