July 30, 2025

उत्तरांचल प्रेस क्लब प्रतिनिधिमण्डल ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था।

 श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने प्रेस क्लब की स्मारिका गुलदस्ता का विमोचन किया।

शिक्षा, स्वास्थ्य एवम् सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रेस क्लब ने श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को किया सम्मानित।

प्रतिनिधिमण्डल सदस्यों ने श्री दरबार साहिब के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से लिया आशीर्वाद, शिष्टाचार भेंट की।

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब प्रतिनिधिमण्डल सदस्यों ने  श्री दरबार साहिब में माथा टेका। उन्होंने श्री दरबार साहिब के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के साथ शिष्टाचार भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया। उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र कंडारी व अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवम् सामाजिक कल्याण के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को प्रेस क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की स्मारिका गुलदस्ता का विमोचन किया। भेंटवार्ता के दौरान पत्रकारों के स्वास्थ्य विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। प्रेस क्लब प्रतिनिधिमण्डल ने प्रेस क्लब सदस्यों के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने का भी प्रस्ताव रखा।
श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार उत्तरांचल प्रेस क्लब पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के साथ भेंटवार्ता के दौरान प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने मीडिया कर्मियों के जीवन से जुडी समस्याओं एवम् चुनौतियों को भी सांझा किया। काबिलेगौर है कि सच्ची, निर्भीक और जनपक्षधर पत्रकारिता को हमेशा सम्मान मिला है। इस प्रकार की पत्रकारिता प्रकाशस्तम्भ की तरह चमकती है।
श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ कहा जाता है। पत्रकारिता प्राचीन समय से ही समाज को दिशा देती आ रही है। उन्होंने पे्रस क्लब प्रतिनिधिमण्डल सदस्यों का स्वागत किया और पत्रकारों के द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं।
उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र कंडारी ने कहा कि एसजीआरआर ग्रुप के संस्थानों के द्वारा समाज हित में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए एसजीआरआर ग्रुप को उन्होंने हार्दिक बधाई दी। उन्होंने विशेष रूप से श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की सेवाओं को रेखांकित करते हुए अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को सराहा।
इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष भूपेन्द्र कंडारी, महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल चंदोला, संप्रेषक शिवेश शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!