July 21, 2025

जिला चिकित्सालय गोपेश्वर: वरिष्ठ सर्जन डॉ. ललित पुनेठा के नेतृत्व में महिला के पेट से निकाला 7 किलो का ट्यूमर

चमोली (गोपेश्वर)। गोपेश्वर में स्थित गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंध हो गई हैं। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती होने से अब मरीजों को बेस अस्पताल श्रीनगर के साथ ही किसी भी अन्य जनपद में इलाज के लिए नहीं भटकना पड़ रहा है। यही वजह है कि जिला अस्पताल में सुबह से दोपहर तक इलाज के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। बुधवार को जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ सर्जन डा. ललित पुनेठा की टीम ने एक महिला का ऑपरेशन कर उसके पेट से सात किलोग्राम का ट्यूमर निकाला। महिला इसके बाद स्वस्थ है। चिकित्सालय प्रशासन ने बताया कि पीपलकोटी के नौरख गांव की पुष्पा देवी को उसके परिजनों ने पांच दिन पहले जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। उसके पेट में दर्द हो रहा था। जब अस्पताल में उसका अल्ट्रासाउंड किया गया तो उसके पेट में ट्यूमर निकला। डा. पुनेठा ने ऑपरेशन के जरिए ट्यूमर को निकालने की बात कही।बुधवार को डा. पुनेठा के निर्देशन में चिकित्सकों की टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन किया। जिसके बाद महिला स्वस्थ है। गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने पर लोगों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। वहीं, वरिष्ठ सीएमएस डा. जीएस राणा भी व्यस्थता के बावजूद भी जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं। वहीं डाॅ. पुनेठा की बेटी महिला रोग विशेषज्ञ डा. दिव्या पुनेठा भी अभी तक लगभग 25 महिलाओं के ऑपरेशन के जरिए प्रसव करा चुकी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!