स्यूण गांव के आराध्य देव सोमेश्वर 25 साल बाद दिवरा यात्रा पर,भक्तों का उमड़ा सैलाब
Someshwar, the adorable god of Syun village, on Divra Yatra after 25 years, crowd of devotees gathered.
दशोली विकासखण्ड के स्यूंण गांव की आराध्य देव सोमेश्वर 25 वर्ष बाद इन दिनों देवरिया यात्रा पर है। इस दौरान देव डोली सभी गांवों के भ्रमण कर रही है। गुरुवार को सोमेश्वर देवता की डोली गुनियाल गांव पहुंची जहां ग्रामीणों ने देव डोली का भव्य स्वागत किया। वहीं गांव में देवता द्वारा डांगरी नृत्य कर सभी को आशीर्वाद दिया गया । डांगरी नृत्य में देवता का पश्ववा धारदार डांगरी में चल कर नंगे पैर नृत्य करते है।
इस मौके मुख्य पुजारी बंशी प्रसाद सेमवाल, पश्र्वा संतोष राणा, इंद्र सिंह नेगी दिनेश नेगी, सोबत, नरेंद्र, मनोज जगदीश, प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे