सीएम धामी ने खटीमा में रक्षाबंधन मिलन कार्यक्रम में शिरकत कर बहनों का जताया आभार
सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा खटीमा में दो दिवसीय दौरे पर रहे। उन्होंने खटीमा के सर्राफ पब्लिक स्कूल सभागार में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा आयोजित रक्षाबंधन मिलन कार्यक्रम में शिरकत की। जहां सीमान्त क्षेत्र की महिलाओं ने सीएम धामी का माल्यार्पण कर और राखी बांध कर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर सीएम पुष्कर धामी ने अपार स्नेह और प्यार प्रदर्शित करने के लिए सीमान्त क्षेत्र खटीमा की बहनों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सीमान्त खटीमा क्षेत्र की बहनों को सम्बोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि रक्षाबंधन कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में जो स्थानीय महिलाएं कार्यक्रम में पहुँची है यह उनका उनके प्रति प्यार व स्नेह है। सीएम ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की बहनों के कल्याण हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार महिला समूह व महिला मंगल दलों को आर्थिक रूप से सरकार सशक्त कर रही है। सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहनों को इस बार भी मुफ्त यात्रा की सौगात सरकार ने दी है।
