गौचरःमामूली विवाद को लेकर भिडे दो समुदाय,धारा 163 लागू
गौचर मार्केट में दुकान के सामने स्कूटर खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ और वाद विवाद के बाद मारपीट हुई। मामला विवाद के स्वरूप् और न बिगडे प्रशासन व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शान्ति व्यवस्था स्थापित की। एक पक्ष द्वारा तहरीर दी गयी और मुकदमा दर्ज किया गया है। परगना मजिस्ट्रेट के द्वारा कर्णप्रयाग व गौचर नगर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 अन्तर्गत कार्रवाई की जा चुकी है। मौके पर पुलिस प्रशासन तैनात है। अभी शान्ति व्यवस्था कायम है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी है। जिसके बाद गौचर व कर्णप्रयाग में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की निगरानी की जा रही है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।