October 31, 2024

विकासखंड कर्णप्रयाग में प्रारंभ हुई दो दिवसीय कौशलम् कार्यशाला

Two-day Kaushalam workshop started in development block Karnaprayag

कर्णप्रयाग :विकासखंड कर्णप्रयाग में दो दिवसीय कौशलम् कार्यशाला का शुभारंभ किया गया, जिसमें विकासखंड के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ताओं ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला संदर्भदाता  दिनेश कुनियाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम में विकासखंड प्रतिनिधि के तौर पर राजकीय इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग के प्रधानाचार्य  गिरीश चंद डिमरी उपस्थित रहे। उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के जिला समन्वयक तेजेंद्र रावत ने कार्यशाला के दौरान छात्रों में 21वीं सदी के कौशल और उद्यमशील मानसिकता के विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को भविष्य में रोजगार खोजने और अपने उद्यमशील कौशल के विकास में सक्षम बनाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और स्वयं अपने लिए रोजगार के अवसर तलाश सकें।

पाठ्यक्रम की रूपरेखा प्रवक्ता  कुलदीप खत्री और  निमिषा थपलियाल द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त, प्रवक्ता  भरत दानु ने प्रधानाचार्यों की भूमिका और उनके दायित्वों को विस्तार से बताया, जिससे वे छात्रों को इस पाठ्यक्रम के माध्यम से बेहतर मार्गदर्शन दे सकें।

कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालयों के प्रमुखों और शिक्षकों को कौशलम पाठ्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षित करना है, ताकि यह पाठ्यक्रम छात्रों को जीवन में नई दिशा प्रदान कर सके। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रा.बा.ई का. संगीता बिलजवान,प्रधानाचार्य रा.ई.का गौचर राष्ट्रपति विजेता कुशल भण्डारी,जिला मंत्री शिक्षक संघ प्रकाश चौहान उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!