हरिद्वार में पुलिसकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से फैली सनसनी, जांच शुरु



हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र के कलेक्ट्रेट भवन में स्थित ट्रेजरी में तैनात कॉन्स्टेबल संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। जिसके बाद से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक कॉन्स्टेबल सुनील फरीदाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। जिसकी गोली लगने से मौत हुई है। वहीं पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। मौके पर पहुंची एसपी सिटी ने बताया कि कॉन्स्टेबल की हत्या हुई या खुदकुशी .. यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल अभी मामले की जांच की जा रही है।

