उत्तराखंड शासन ने 8 आईएएस समेत 43 अधिकारियों के किए तबादले



उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए आठ आईएएस समेत 43 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन तबादलों में सरकार ने चार विभागीय सचिवों से निदेशक का पदभार हटाते हुए प्रशासकीय व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया है। सचिव राधिका झा और एस ए मुरुगेशन को अतिरिक्त पदभार देकर शासन ने उनका कद बढ़ाया है।

देर रात शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार सचिव नितेश कुमार झा से निदेशक पंचायत राज का पदभार वापस लिया गया है। सचिव राधिका झा को निवेश आयुक्त, नई दिल्ली की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। सचिव एसए मुरुगेशन को सचिव ग्राम्य विकास का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। सचिव हरिचंद्र सेमवाल से निदेशक आइसीडीएस का जिम्मा वापस लिया गया है। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन से निदेशक शहरी विकास का पदभार वापस लिया गया है।