पेड़ वाले गुरूजी ने जरूरतमंद व निराश्रित छात्राओं को वितरित की शिक्षण सामाग्री
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज मैठाणा में पेड़ वाले गुरुजी के द्वारा निराश्रित व अति आवश्यकता वाले बालिकाओं को शिक्षा से संबंधित सामग्री वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना के लिए उनकी सहायता की विगत एक दशक से पेड़ वाले गुरुजी धन सिंह घरिया की इस मुहिम को जो समाज में गरीब व अति आवश्यकता वाले छात्र छात्राएं होते हैं उन्हें गोद लेकर उनकी शिक्षा पूरी करने में उनकी मदद करते हैं
इस अवसर पर पांच बालिकाओं कुमारी ममता, नीमा, निकिता, सलोनी और प्राची को सहायता देकर उन्हें शिक्षा से संबंधित किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व की भांति सहायता प्रदान की इस अवसर पर पीटी के अध्यक्ष शिवप्रसाद डिमरी एसएमसी अध्यक्ष दर्शन सिंह फरस्वान , विभा थपलियाल, पी एस कंडेरी, टी एस परमार, राकेश मैखुरी, विनोद नेगी, उमेश बिष्ट, संगीता कोहली, मंजू पुरोहित,नरेंद्र, एम एस कनूड़ी, ममता देवी, विनीता देवी,और विद्यालय परिवार तथा अन्य अभिभावक उपस्थित रहे इस अवसर पर लोगों के द्वारा इस प्रकार की मुहिम को जनमानस को भी आगे आने के लिए प्रेरित किया अभी तक पेड़ वाले गुरुजी धन सिंह घरिया ने 200 से अधिक बालिकाओं की सहायता कर उन्हें लाभ पहुंचा रहे हैं ।