October 31, 2024

सड़क निमार्ण को लेकर डुमूक के ग्रामीणों को धरना प्रर्दशन जारी,सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप

Dumuk villagers continue protest regarding road construction, accuse government of neglect

चमोलीःजोशीमठ डुमूक के ग्रामीणों का सड़क की मांग को लेकर धरना प्रर्दशन जारी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आजादी के कई दसकों के बाद भी डुमूक गांव में सड़क नहीं बन पाई है। ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि वह 15 अगस्त को परतंत्रता दिवस मनायेंगे। वही जनप्रतिधियों पर क्षेत्र की अनदेखी का भी आरोप लगाया है। 2010 से आज तक सैजी लगा मैकोट बेमरू कलगोठ गांव कागजों में बन रहा है और बिगड रहा है। लेकिन आज तक यह मार्ग बन नहीं पाया है।


इस दौरान विकास संर्धष समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भण्डारी,अंकित भण्डारी,बचन सिंह,गणपत सिंह,दिनेश सिंह,मेहबान सिंह,संजय सिंह,कुलदीप सिंह, हुकुम,सतेश्वरी देवी,बंसती देवी,

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!