December 26, 2024

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जी आई सी में डिजीटल क्राइम पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

District Legal Services Authority organized a program on digital crime in GIC.

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा राजकीय इण्टर कालेज मैठाणा मे आयोजित कार्यक्रम में विधि के छात्र छात्राओं व स्कूल के छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की डिजिटल क्राइम के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई । इस अवसर पर मुख्य वक्ता सीनियर डिवीजन जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पुनीत कुमार जी जिला विधिक अधीक्षक ज्ञानैद्र खंतवाल, सेवा निर्मित से संतोष कुमार जी के द्वारा विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारियां दी । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य एम एस रावत,पेड़ वाले गुरुजी धन सिंह घरिया,टी एस परमार, राकेश मैखुरी, विनोद नेगी, उमेश बिष्ट, मंजू पुरोहित, जगत सिंह, नरेंद्र, एम एस कनूड़ी अंजलि रावत, विनीता मैठाणी, लता देवी, संगीता देवी,इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम भी विद्यालय परिसर में रोपित की गई ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!