December 22, 2024

पंचायत प्रतिनिधियों का अनशन व धरना 16 दिन भी जारी

Panchayat representatives’ fast and strike continues for 16 days

 

देहरादून:पंचायती राज निदेशालय देहरादून में एक राज्य एक चुनाव के तर्ज पर त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाए जाने की मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन का आज 16 वा दिन चल रहा। त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को भी कार्मिक अनशन जारी रहा । साथ ही आज 12 जिलों के समस्त विकास खंडो मैं ताला बंदी का कार्यक्रम हुआ!
अनशन के दौरान देवेन्द्रसिंह नेगी ग्राम प्रधान छिनका, प्रमोद चंद्र उप प्रधान बेरी नाग, शंभू प्रसाद उनियाल, विनोद, नरेंद्र नगर, सुरेश रावत,द्वारा किया गया।
इसके अलावा धरने में जगत मतौलिया संगठन संरक्षक, पंकज प्रधान निधि, उषा देवी , रेखा बहुगुणा,नरेंद्र मेलवान ब्लॉक अध्यक्ष रायपुर, दीपक भट्ट, प्रधान रोहित नाथ बेरी नाग, महेश, रोशन डबराल उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!