हरेला पर्व : जीआईसी मैठाणा और ग्राम पंचायत मैठाणा के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण का किया आयोजन
हरेला पर्व के उपलक्ष्य पर जाक धार तोक में GIC मैठाणा और ग्राम पंचायत मैठाणा के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण किया गया जिस से धरती को हरा भरा रखनें और जंगलों में लगी आग की क्षति पूर्ति हो सके । इस प्रकार की प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष विचारों से प्रकृति की सकारात्मक विचारों को जन जन तक पहूचाया जा सके । इस अवसर पर बांज, रीठा, अनार, सिल्वर ओक, बॉटल ब्रश, आडू , नीम, आवला के पौधें रोपित किए गए यह कार्यकर्म पेड़ वाले गुरुजी के नेतृत्व में आयोजित किया गया । इस अवसर पर प्रधान एस पी डिमरी, महेंद्र सती,टी एस परमार, राकेश मैखुरी, विनोद नेगी, जगत राणा, संगीता कोहली, रागिनी, सीमाराज, ललिता नौटियाल बबीता बिष्ट, ममता मैठाणी, विनीता देवी, ज्योति देवी, किरन देवी, चन्द्र मोलेश्वर, बीपी सती, मुकेश सती आदि उपस्थित रहे ।