December 12, 2024

कार्तिक स्वामी में 14 जून को भव्य कलश यात्रा का आयोजन

Grand Kalash Yatra organized in Kartik Swami on 14th June

5 जून से आयोजित हो रहा है दिव्य देवी भागवत कथा महापुराण व महायज्ञ का आयोजन

हर दिन पंहुच रहे है हजारों श्रद्धालु

दिव्य कलश यात्रा के दौरान होगा विशाल भण्डारे का आयोजन।

तीर्थाटन व र्प्यटन के हब के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है कुमार लोक कार्तिक स्वामी मंदिर।

रूद्रप्रयाग:कुमार लोक कार्तिक स्वामी मंदिर मे आयोजित महायज्ञ महाज्ञान के 10 दिन 14 जून को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा। कार्तिक स्वामी मंदिर समिति के अध्यक्ष शुत्रघन सिंह नेगी ने बताया कि इस बार की भव्य कलश यात्रा के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी है। कार्तिक स्वामी मंदिर पंहुचने वाले सभी श्रद्धालुओ के लिए विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होनें श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर में अनावश्यक रूप से फोटों के लिए पहाडियों पर न चडे़ व मंदिर परिसर के आस पास किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलाये। उन्होंने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से इस दिव्य कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की अपील की है।


आपको बता दें कि बीते 5 जून से कार्तिक स्वामी मंदिर समिति के द्वारा क्रौच पर्वत पर भव्य ज्ञानयज्ञ व महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जहां हर दिन देश व प्रदेश के हजारों भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है।भजन कीर्तन के साथ साथ देवी भागवत महापुरण का भी आयोजन किया जा रहा है। भगवान भोले नाथ के प्रथम पुत्र कुमार कार्तिक देवसैनानी के नाम से भी विख्यात हैं जिसमें श्ऱद्धालुओं की अटूट आस्था व विश्वास बना हुआ है। यहां हर साल आयोजित होने वाली जल कलश यात्रा किसी अजूबे से कम नहीं है। बीहड़ चट्टों के बीच से पानी निकलना व 151 जल कलशों से भगवान कार्तिक के अभिषेक की परम्परा दशकों पुरानी है। मान्यता है कि भगवान कार्तिक के अभिषेक से वह बहुत प्रशन्न होेते है और देश व प्रदेश के भक्तों को अपना भरपूर आर्शीवाद देते है। भगवान कार्तिक स्वामी रूद्रप्रयाग व चमोली जनपद के 362 गांवों के भूमियाल रक्षपाल देवता के नाम से भी प्रसि़द्ध है। और यह मंदिर परिसर क्षेत्र देश विदेश के श्रद्धालुओं व सैलानियो के लिए तीर्थाटन व पर्यटन के हब के रूप में तेजी से उभर रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!