उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने की बैठक
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं से लेकर सत्र के मद्देनजर आपसी समन्वय पर चर्चा की गई। इस बैठक के दौरान शासन के वरिष्ठ सचिव और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे !
आपको बता दें कि 23 अगस्त से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा ।
