चमोली DM हिमांशु खुराना ने टंगसा में किया स्मृति वन का उद्घाटन
रिपोर्टर-संदीप कुमार
चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने ग्राम पंचायत टंगसा में चिपको नेता, पर्यावरणविद एवं वृक्षऋषि स्व0 श्री चक्रधर तिवारी की स्मृति में अलकनंदा वन प्रभाग एवं टंगसा वन पंचायत के सौजन्य से 10 हैक्टियर भूमि पर तैयार किए गए स्मृति वन का उद्घाटन किया। हरेला पर्व समापन के अवसर पर जिलाधिकारी ने टंगसा स्मृतिवन में पौधरोपण भी किया। टंगसा पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का भव्य स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चिपको आन्दोलन की इस भूमि पर आज भी लोग पर्यावरण के प्रति सजग है और इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि आगे भी जन सहभागिता के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान जिलाधिकारी ने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल एवं पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी को शॉल भेंटकर उनके आजीवन कार्यो के लिए सम्मानित भी किया।
