बुरी तरह करंट से झूलसे 10 बर्षीय आदित्य को दून चिकित्सालय के प्लास्टिक सर्जन ने दी नई जिन्दगी
बुरी तरह करंट से झूलसे 10 बर्षीय आदित्य को सफल उपचार के बाद दून अस्पताल से मिली छुट्टी
देहरादूनःराजकीय दून मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध दून चिकित्सालय में बीते माह से भर्ती 10 बर्षीय आदित्य को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। एक माह पूर्व हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण 35 प्रतिसत से अधिक जलने बेहोसी की हालत में आदित्य को भर्ती की किया गया था । दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के प्लास्टिक सर्जन डॉ. शिवम डांग की देखरेख में आधुनिक विधि से सिल्वर चारकोल डैसिंग द्वारा निर्धारित से कम समय में यह उपलब्धि हासिल हो पाई है।
यह जटिल चिकित्सा दून मेडिकल कॉलेज के प्रार्चाय डॉ आशुतोष सयाना के नेतृत्व में संभव हो पाया है।उन्होंन आश्वस्त किया है कि निकट भविष्य में यदि समपूर्ति सामाग्री होती है तो बर्न एंव प्लास्टिक यूनिट के संचालन के लिए राज्य सरकार के संज्ञान में लाते हुऐ शीर्ष वर्यता दी जायेगी। आपको बता दे कि दून चिकित्सालय में वर्तमान समय में 12 बैंड बर्न यूनिट है 5 आई सी यू बैंड एवं 7 बर्न बैड का संचालन डॉ आर पी खण्डूरी डॉ मित्रा महारानियां एवं अन्य चिकित्सकों कें द्वारा संचालित किया जा रहा है।