July 30, 2025

बलाण मोटर मार्ग को मिली वित्तीय स्वीकृति,क्षेत्र में खुशी की लहर

देवाल:प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत पूर्व निर्मित बलाण सड़क का विस्तार के लिए मिसिंग लिंग के माध्यम से वित्तीय स्वीकृति मिल गई है मिसिंग लिंक फंड से 2.2 किमी सड़क के लिए 299.13 लाख की वित्तीय स्वीकृति मिली है जिसके लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए1.20 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। जिससे इस सड़क का किमी 11 से गांव तक पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है।

इस मोटर मार्ग के निर्माण से होने से ग्रामीणों के अतिरिक्त पर्यटकों को बेदनी, आली बुग्याल और रूपकुंड पहुंचने में सुविधा होगी। दरअसल जनपद चमोली के देवाल विकासखंड के दूरस्थ गांव बालण को सड़क से जोड़ने का कार्य पूर्व में किया गया था लेकिन इस मोटर मार्ग का निर्माण खारगैर तक ही हो पाया था। विभाग ने यही पर शून्य किलोमीटर का माइलस्टोन लगाकर इति श्री कर दी थी। ग्रामीणों ने विभिन्न माध्यमों से इसका विरोध किया और सड़क को गांव तक पहुंचाने की मांग की थी।

बलाण गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत शिकायत दर्ज की थी और सड़क को गांव तक पहुंचने की मांग थी। जिस पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए पीएमजीएसवाई पत्रावली तलब की। समस्या का निराकरण करते हुए मिसिंग लिंग फंड के माध्यम से वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की। ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत करते हुए सरकार का आभार प्रकट किया है।

-धनसिंह भण्डारी देवाल चमोली

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!