अब उत्तराखंड के आवास विहीन लोगों का होगा युद्ध स्तर पर कोविड टीकाकरण, सीएम धामी ने की शुरुआत
आवास विहीन लोगों के लिए कोविड टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ
राशन किट और मास्क भी वितरित किये गये
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नालापानी चौक पर आवासहीन परिवारों को अक्षयपात्र संस्था के सहयोग से राशन किट का वितरण किया। इसी के साथ अस्थाई प्रवास वाले घुमंतु समुदाय के लाभार्थियों के मोबाइल टीकाकरण अभियान की भी शुरुआत की।अब स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा झुग्गी झोपड़ी एवं मलिन बस्तियों में जाकर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। ऐसे में हर वर्ग, समुदाय का टीकाकरण किया जाएगा। आवासहीन, मलिन बस्तियों में रहने वाले हर व्यक्ति का भी टीकाकरण होगा। जिसके लिए प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक कोविड टीकाकरण के लिए लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं। साथ ही उन्हें सरकारी सहायता भी प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए राज्य सरकार की पूरी तैयारी है। कोविड के दौरान सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी जन सहयोग के लिए सरकार को अच्छा सहयोग दिया जा रहा है।
