समाजसेवी, पार्षद रमेश कुमार मंगू ने फुटबाल टूर्नामेंट मै बतौर मुख्य अतिथि की सिरकत, खिलाड़ियों को दी शुभकामनायें



वार्ड 78 स्थित टर्नर रोड सी-19 में समाजसेवी पार्षद रमेश कुमार मंगू ने 1st 7A SIDE TOWN CUP FOOTBALL TOURNAMENT- 2021 में GUEST OF HONOR मुख्य अतिथि के रूप में सिरकत किया। मैच के समापन के बाद विजयी टीम रायपुर फुटबॉल क्लब एवं रनर अप टीम दिल्ली फुटबॉल क्लब को मैडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
साथ ही दो दिवसीय सफलतम आयोजन के आयोजन कमेटी के सभी साथियों को बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना को बल मिलता है।

कार्यक्रम के दौरान अन्य मुख्य अतिथियों में दीपक गोयल नवनीत गर्ग शैलेंद्र कश्यप प्रमुख रहे। फुटबॉल मैच के दौरान आयोजक अभिरुचि गुरुंग, शमशेर ठाकुरी, देवाशीष कश्यप, सुभाशीष कश्यप, त्रिलोक गुरुंग, अजीत काला, नागेंद्र, सुमन गुरुंग, जीतू साहनी, देवेंद्र चंद आदि समिति के सदस्य मौजूद रहे।

