CM धामी ने कोविड-19 मेगा वैक्सीनेशन कैंप का किया शुभारंभ
देहरादून। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बड़े अभियान की आज से शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्यागी रोड स्थित संत निरंकारी भवन में पहुंचकर इस अभियान की शुरुआत की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी साथ मौजूद थे।
आपको बता दें कि यह अभियान टीकाकरण की दिशा में प्रदेश में सबसे बड़ा अभियान होगा। जिसमें अलग-अलग वैक्सीन सेंटरों पर एक ही दिन में डेढ़ लाख लोगों को कोविड के टीके लगाए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा 30 दिसंबर 2021 तक 18+ का वैक्सीनेशन पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
