गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट सुरेश त्यागी जी को भेंट की हंसलोक संदेश। श्री हंस जयंती पर 4-5 नवंबर को होने वाले जनकल्याण समारोह के लिए दिया निमंत्रण
परमपूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी की प्रेरणा से पिछले दिनों हमने गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री लिमिटेड के वाइस चेयरमैन सुरेश त्यागी जी से रोहिणी सेक्टर-10 स्थित उनके हैड आफिस में शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान हमने सुरेश त्यागी जी को संक्षिप्त में सत्संग सुनाकर श्री भोले जी महाराज और माता श्री मंगला जी द्वारा देश भर किये जा रहे अध्यात्म ज्ञान प्रचार, मानव सेवा एवं जनकल्याण से जुड़े कार्यों की जानकारी दी।
इस मौके पर हमने सुरेश त्यागी जी को श्री हंसलोक आश्रम, छतरपुर नई दिल्ली से प्रकाशित भारतीय संस्कृति, अध्यात्म ज्ञान तथा सामाजिक एकता की प्रतीक हंसलोक संदेश पत्रिका प्रदान की।
शिष्टाचार भेंट के दौरान हमने सुरेश त्यागी जी को श्री हंस जयंती पर 4-5 नवंबर को ऋषिकुल कालेज मैदान, हरिद्वार में होने वाले जनकल्याण समारोह के लिए आमंत्रित किया। सुरेश त्यागी जी बहुत ही सरल, सौम्य तथा मिलनसार स्वभाव के हैं। धार्मिक और सामाजिक कार्यों में वे बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। उनके बड़े भाई सुभाष त्यागी जी गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री के चेयरमैन हैं। गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री भारत में शीशा बनाने वाली सबसे बड़ी कम्पनी है तथा इसकी सोनीपत हरियाणा, सिरमौर हिमाचल, रुड़की उत्तराखण्ड तथा बेलागेवी कर्नाटक में फैक्ट्री हैं।
गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री के वाइस चेयरमैन सुरेश त्यागी जी को उनके हैड आफिस में हंसलोक पत्रिका भेंट करते हुए श्री हंसलोक आश्रम के मीडिया प्रभारी एवं पत्रकार भागेश कुमार त्यागी। मो-9871888658