उत्तराखंड उपनल कर्मचारी महासंघ जल्द फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल की राह पर



देहरादूनःउत्तराखंड उपनल कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार को एक बार फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। उत्तराखंड उपनल कर्मचारी महासंघ के महामंत्री हेमन्त रावत का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा अभी तक कई कैबिनेट की बैठकें आयोजित की गई है,लेकिन हर बार उपनल कर्मचारियों की नियमितीकरण समेत अन्य मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होनंे कहा है कि हर कुछ समय पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व हरक सिंह रावत ने खुद धरना स्थल पर पंहुच कर उपनल कर्मचारियों की मांगों को कैबिनेट मीटिंग में रखने व जल्द समस्या के समाधान की बात कही गई थी। इससे पहले उपनल कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए एक कमेटी बनाई गई जिसमें उपनल कर्मचारियों के प्रतिनिधि को भी रखा गया था। लेकिन अभी तक समस्या का काई समाधान नहीं हो पाया है।हेमंन्त रावत ने शासन व प्रसाशन को चेताया है कि जल्द उनकी मांग कैबिनेट मीटिंग में नहीं रखी गई और इसका समाधान नहीं हुआ तो प्रदेशभर 22 हजार से अधिक उपनल कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रसाशन

