CM धामी के 1 माह पूरे होने पर सत्तारूढ़ ने दिया शानदार करार



उत्तराखंड सरकार को युवा चेहरे के रूप में मिले नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आज अपने कार्यकाल का 1 महीना पूरा हो रहा है जिसे लेकर सत्ताधारी तल के दिग्गजों द्वारा इसे बेहतर प्रदर्शन के रूप में जताया जा रहा है उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार और उनकी कैबिनेट के 1 महीना रहे कार्यकाल को शानदार कार्यकाल करार दिया गया है।

उन्होंने प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में तारीफों के कसीदे पढ़ते हुए बयान दिया है कि उत्तराखंड सरकार ने तमाम महत्वपूर्ण फैसलों को प्रदेश की जनता के हितों के मद्देनजर निर्धारित किया है । प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आगे भी भविष्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार जनहित में एक बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है !

